'साथ निभाना साथिया' में मीरा की वापसी हो गई है. मीरा खुद ही धरम का घर छोड़कर चली गईं थीं और जब वो वापस लौटी हैं तो घर का हाल देखकर उनके होश ही उड़ गए. घर आकर उन्होंने देखा कि भवानी, धरम के प्यार में पागल हैं. दूसरी तरफ धरम, मीरा के खिलाफ हो गए हैं. दरअसल वो मीरा के घर छोड़कर जाने से नाराज हैं. मीरा, भवानी को घर से बाहर निकालना चाहती हैं लेकिन धरम, मीरा का हाथ पकड़ लेते हैं और उन्हें ही घर से बाहर निकल जाने के लिए कहते हैं. इतना ही नहीं वो मीरा की मांग का सिंदूर निकालकर भवानी की मांग भी भर देते हैं.