मोदी हाउस में जब से गोपी के बेटे रिक्की यानी रमाकांत ने एंट्री ली है वह उसी दिन से घर में हगांमा मचाने में लगे हुए हैं. दरअसल हुआ ऐसा कि रिक्की ने बिछाया है सीता के लिए जाल और खुद ही फंस गए हैं उसी जाल में. सीता के लिए उन्होंने रैट ट्रेप वाली मशीन पूरे रास्ते में बिछा दी है, लेकिन उसे बिछाते बिछाते वो रेट ट्रेप मशीन रिक्की के कपड़ो में फंस जाती है. अब देखते हैं गोपी के बेटे आगे और कितना धमाल मचाएंगे.