साथ निभाना साथिया में गोपी के बेटे रिक्की ने कर दिया है एक गजब का कांड. रामाकांत ने समीरा से शादी कर ली है और नई बहू को घर ले आया है. बहू के घर आते ही कोकिला मोदी रिक्की और समीरा पर गुस्सा हो जाती हैं. गोपी भी समीरा को बहुत बुरा-भला कहती हैं.