'साथ निभाना साथिया' में गोपी के बेटे रमाकांत की शादी सीता से हो रही है. सीता को गोपी अपने हाथों से सजा रही हैं तो वहीं रिक्की को विद्या तैयार कर रही हैं. इस मौके पर पूरा मोदी परिवार जम कर तैयार हुआ है. गोपी भी ऑरेंज साड़ी में कहर ढ़ाह रह रही हैं.