'साथ निभाना साथिया' में गोपी के बेटे रमाकांत की शादी सीता से हो रही थी. लेकिन आखिरी मौके पर रिक्की, सीता से शादी करने के लिए मना कर देते हैं. इससे पूरा मोदी परिवार रिक्की से नाराज है. रिक्की सबको अपनी बेरुखी का कारण बताते हुए कहते हैं कि वो सीता जैसी बहनजी से कभी शादी नहीं कर सकते. अगर दुनिया में आखिरी लड़की भी बची होगी तो भी वो सीता की तरफ नहीं देखेंगे. रिक्की, गोपी को 30 दिन के चैलेंज के बारे में याद दिलाते हुए कहते हैं कि आज चैलेंज का आखिरी दिन है. गोपी यह सब सुन रिक्की पर हाथ भी उठाती है लेकिन रिक्की, गोपी का हाथ पकड़ लेता है.