सोनी टीवी के सीरियल 'सबसे बड़ा कलाकार' की दो बेटियां इनायत वर्मा और मनदीप अपने घर लुधियाना पहुंच गई हैं. वहां पहुंचते ही दोनों वहां के रंग में रंग गईं हैं. उन्होंने अपने गुरुओं सुमित और मंजरी को भी पंजाबी रंग में रंग दिया है. सुमित और मंजरी भी दोनों बच्चियों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. वहां वो खेतों में खेल रहे हैं, हैंडपम्प से पानी पी रहे हैं. साथ ही वो भांगड़ा भी कर रही हैं. दोनों अपने घर आकर बेहद खुश हैं. सास बहू और बेटियां की टीम दोनों के साथ लुधियाना गई. वहां उन्होंने अपना स्कूल, अपना घर दिखाया. साथ ही वो रेस्टोरेंट भी लेकर गईं.