scorecardresearch
 
Advertisement

कपिल के शो को रिप्लेस करेगा सलमान का 10 का दम

कपिल के शो को रिप्लेस करेगा सलमान का 10 का दम

सास बहू और बेटियां के रॉकिंग-शॉकिंग न्यूज में देखिए छोटे पर्दे पर 10 का दम से वापसी करेंगे सलमान खान. उनका शो द कपिल शर्मा शो की जगह आएगा. वहीं सुनील ग्रोवर एंटरटेंमेंट के लिए कुछ भी करेगा शो को होस्ट करेंगे. नागिन मौनी रॉय जयपुर में लहरा रही हैं. दरअसल शक्ति मोहन ने मौनी को डांस का चैलेंज दिया है.हम पांच का सीजन 3 जल्द दर्शकों को देखने मिलेगा. सीरियल चिड़ियाघर में 8 साल का लीप आएगा और टेलिकास्ट का समय भी बदल गया है.इस प्यार को क्या नाम दूं का सीजन 3 आ रहा है, जिसमें वरुन सोबती और शिवानी तोमर नजर आएंगे. 

Advertisement
Advertisement