scorecardresearch
 
Advertisement

'नागिन' की लगी लॉटरी, सलमान करेंगे बॉलीवुड में लॉन्च

'नागिन' की लगी लॉटरी, सलमान करेंगे बॉलीवुड में लॉन्च

बॉलीवुड में सबसे बड़े दिलवाले सलमान खान एक के बाद एक कई हीरोइनों को लॉन्च कर चुके हैं. अब वो 'नागिन' को लॉन्च करने वाले हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अपनी होम प्रोडक्शन की अगली फिल्म में मौनी रॉय को लॉन्च करेंगे. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान को मौनी में एक हीरोइन वाली क्वालिटी दिखाई देती है. खुद मौनी भी बड़े परदे पर काम करना चाहती है तो अब क्या सल्लू भाई मौनी के इस सपने को पूरा कर एक बार फिर गॉडफागर बन जाएंगे. इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा, स्नेहा उल्लाल, ज़रीन खान, हेज़ल कीच, डेज़ी शाह जैसी कई ऐक्ट्रेसेस को बॉलिवुड में लॉन्च करने वाले 'दबंग' सुपरस्टार सलमान खान अब एक फेमस टीवी ऐक्ट्रेस के सपने को पूरा करने जा रहे हैं. सलमान जब बिग बॉस की शूटिंग कर रहे थे तब भी मौनी कई एपिसोड में दिखी थीं. मौनी और सलमान के फैंस तभी से चाहते कि दोनों साथ में फिल्म में दिखाई दें. लगता है फैंस की ये ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली है.

Advertisement
Advertisement