क्या आपने कभी देखा हैं बेटे की विदाई होते हुए. जी हां, सीरियल 'ससुराल सिमर का' में हो रही हैं प्रेम यानी धीरज धूपर की विदाई. शो के सेट पर सभी का मूड हो गया हैं इमोशनल. देखिए किस तरह शो में प्रेम की बेटी रो रही हैं . इसी के साथ सेट पर केक भी कट किया. बता दें धीरज ने इस शो को अपने 6 साल दिए हैं . शो में प्रेम का एक्जिट कुछ इस तरह हुआ कि प्रेम पर लग गया हैं एक बच्ची के पिता होने का आरोप. अपने घर की इज्जत बचाने के लिए सिमर निकलवा देती हैं प्रेम को घर से बाहर. आखरी बार दोनों गले मिलते हैं और इमोशनल भी हो जाते हैं.