scorecardresearch
 
Advertisement

सिमर के घर बजी शहनाई, आरव-अनन्या की हुई शादी

सिमर के घर बजी शहनाई, आरव-अनन्या की हुई शादी

ससुराल सिमर का में परी के बेटे आरव की अनन्या से शादी हो गई है. शादी से घर में सभी सदस्य काफी खुश हैं. परी की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. आखिर वो सास जो बन गईं हैं. लेकिन भारद्वाज परिवार में कोई भी फंक्शन बिवना किसी ट्विस्ट के कैसे पूरा हो सकता है. शादी के बीच ही सिमर की बेटी संजना का लंदन से फोन हो जाता है. सीरियल में जल्द ही जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है.

Advertisement
Advertisement