scorecardresearch
 
Advertisement

सिमर के घर जमी नच की महफिल

सिमर के घर जमी नच की महफिल

'ससुराल सिमर का' में नच की महफिल जमी है. पूरे घरवाले जमकर नाच-गा रहे हैं. दरअसल परी के बेटे आरव की अनन्या संग रोके की रस्म चल रही है. इसी मौके पर सभी दिल खोल कर डांस कर रहे हैं. सिमर, माता जी, पीयूष, आरव, अनन्या सभी मस्ती में झूम रहे हैं. लेकिन जश्न में ट्विस्ट न आए, यह कैसे हो सकता है. जश्न के बीच में पीयूष पर काल का साया आ जाता है. पीयूष सीधे रोशनी के पिता के घर जाते हैं. क्योंकि रोशनी के पिता को पीयूष की कुंडली मिल जाती है और जिसे भी काल की कुंडली मिलती है उसके साथ दुर्घटना हो जाती है. ऐसा ही कुछ रोशनी के पिता के साथ भी होता है. फंक्शन के दौरान रोशनी को फोन आता है कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया है.

Advertisement
Advertisement