'ससुराल सिमर का' में सिमर के बेटे पीयूष और रोशनी का पुनर्विवाह हो रहा है. दोनों में बढ़ी दूरियां के बाद दोनों एक बाद फिर पास आ गए हैं. सिमर के घर में खुशियों ने फिर दस्तक दे दी है. घर में दोनों की सगाई का जश्न चल रहा है. पीयूष और रोशनी गोल्डन कपड़ों में बहुत अच्छे लग रहे हैं. लेकिन घर में कोई फंक्शन हो और कहानी में ट्विस्ट न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. सगाई के जश्न के दौरान सिमर की बेटी अंजलि घर में आकर सिमर का अपमान करने वाली हैं. 'ससुराल सिमर का' में दर्शकों का रोमांच बनाए रखने के लिए लगातार ट्विस्ट लाए जा रहे हैं.