'ससुराल सिमर का' में सिमर के बेटे पीयूष पर काल का साया है. पीयूष अजीब हरकतें करने लगे हैं. इससे सिमर और पीयूष की पत्नी रोशनी काफी परेशान हैं. इसी बीच सिमर, पीयूष के रूम में एक लाल धागा बंधा हुआ देखती हैं. उसे फॉलो करते हुए वो अनन्या और राधिका तक पहुंच जाती हैं. फिर उन्हें एक कमरे में जादू-टोने का सामान मिलता है. सिमर और रोशनी को लगता है कि अनन्या और राधिका ही पीयूष की इस हालत की जिम्मेदार हैं. सिमर दोनों को खूब भला-बुरा सुनाती हैं. लेकिन सच तो यह है कि अनन्या और राधिका, पीयूष की मदद कर रही हैं.