ससुराल सिमर का में एक बार फिर से मच गया है कोहरामसिमर को एक बार फिर से रोने का मौका मिल गया है क्योंकि उसके प्रेम जी उसे हमेशा के लिए छोड़ कर जो चले गए है. सीरियल ससुराल सिमर का के प्रेम का टूट गया है अपने ससुराल से नाता क्योकि प्रेम की हो चुकी है मौत. सभी घरवालों का मूड हो गया है अपसेट. सिमर अपने पति की मौत को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. सबूत के तौर प्रेम की शर्ट और पर्स मिला हैं. देखते अब आगे शो में और क्या क्या हंगामे होने वाले हैं.