सीरियल साथ निभाना साथिया में हो रहा है महाड्रामा. मोदी हाउस में है कुछ हलचल. रमाकांत ने कर दिया है ऐलान कि वो करने वाला है सीता के साथ शादी.इसे सुन सभी घर वाले हो जाते है हैरान परेशान. किसी को यकीन नही होता रमाकांत की बातों पर. लेकिन सीता भी करना चाहती है रिक्की से शादी क्योंकि उसी ने तो उसकी जान बचाई थी. रमाकांत के शादी के फैसले को सुनकर गोपी और कोकिला को उस पर शक होता है इसलिए दोनों निकलती है रिक्की और सीता की जासूसी करने. वही जग्गी भी सीता को मना रहा है कि वो रिक्की से शादी ना करे. हालांकि सीरियल में आता है बड़ा ट्विस्ट जब रिक्की करेगा सीता से शादी करने से इनकार.