सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में धरम की होने जा रही है तीसरी शादी. इन सबके पीछे गौरा और भवानी का हाथ है. तभी तो उन्होंने मीरा को शातिर तरीकें से घर से निकाल दिया है. बता दें कि होने वाली दुल्हन जेल से भागी हुई है. वहीं दूसरी ओर मीरा की बहन विद्दा कन्यादान कर रही हैं. पर शादी इतनी आसानी से कैसे हो सकती थी. विद्दा, धरम की लूटेरी दुल्हन का पर्दाफाश कर देती है.