scorecardresearch
 
Advertisement

देखें, कैसा है अनीता भाभी का मेकअप रूम

देखें, कैसा है अनीता भाभी का मेकअप रूम

भाबी जी घर पर हैं की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने सास बहू और बेटियां के दर्शकों को अपना मेकअप रूम दिखाया. सौम्या ने अपना मेकअप रूम बहुत सजा कर रखा है. उनके रूम में आपको माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, एयर प्योरीफायर सब कुछ मिल जाएगा. उन्होंने अपने कमरे में खुद ही पेंट किया है. सौम्या ने अलग-अलग जगह से लाई हुई चीजों से अपने कमरे को सजाया है. उन्हें बेंत की चीजें बेहद पसंद है, इसलिए सेंट्रेल टेबल, फ्लॉवर वास सब सबकुछ बेंत का है. सौम्या बहुत कम मेकअप करती हैं लेकिन उनकी मेकअप वैनिटी में इतना कॉस्मेटिक का सामान है कि वो दो-तीन लोगों के लिए भी ज्यादा पड़ेगा. इसके साथ ही सौम्या पर्ल की दीवानी हैं. उनके पास बहुत सी पर्ल की ईयररिंग्स हैं.

Advertisement
Advertisement