कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हो रही हैं नए टप्पू की एंट्री. नए टप्पू के रुप में सीरियल में हो रही हैं राज उनादकट की एंट्री. राज इसे पहले सोनी टीवी के शो एक रिश्ता सांझेदारी का में देख चुकें हैं. बता दे सीरियल में टप्पू अब नजर आएंगे एक कॉलेज बॉय के रुप में जो कि है काफी स्मार्ट. पूराने टप्पू यानी भव्य गांधी जाना चाहते हैं अब बॉलीवुड में यही कारण है कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया हैं.