सीरियल 'कोई लौट कर आया हैं' में गीतांजलि के भाई ऋषभ का बर्थडे सेलिब्रेशन चल रहा है. पार्टी में सारे लड़के ब्लैक कलर ड्रेस में नजर आ रहे हैं और पार्टी में सारी लड़किया रेड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. पार्टी की एक स्पेशल मैस्करैड थीम रखी गई थी. जहां पर सबके चेहरे मास्क से कवर हैं. गीतांजलि अपने भाई के साथ डांस कर रही होती हैं लेकिन तभी वहां अभिमन्यु आ जाता है. चेहरे पर मास्क होने के कारण वह उसे पहचान नहीं पाती. शो में जहां एक तरफ ऋषभ को उनके नाम वाली घड़ी मिलती है तो दूसरी ओर अभिमन्यु की एंट्री हो जाती है.