सीरियल बेहद में आने वाला है तीन साल का लीप. कहानी में आएगा एक बड़ा ट्विस्ट. दरअसल अर्जुन फंस गए हैं माया के माया जाल में और अर्जुन को इस बात का एहसास हो गया है कि उसने माया से शादी करके कितनी बड़ी गलती की है. तीन साल के बाद माया का एक नया लुक दिखाई देगा. देखते हैं माया का ये बदला लुक अर्जुन की जिंदगी में और क्या हंगामा मचाने वाला है.