सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में विभूति और तिवारी जी के रंग तो बदल ही गए थे. लेकिन हप्पू सिंह भी दरोगा से भिखारी बन गए हैं. दरअसल हुआ ऐसा कि हप्पू सिंह डॉन विभूति से रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं और काम किया हैं तिवारी जी ने. तिवारी ने हप्पू सिंह की विभूति से रिश्वत लेते हुए कि वीडियो कमिश्नर को भेज दी. जिस वजह से हप्पू सिंह की नौकरी चली गई और तिवारी जी नए दरोगा बन गए है.