सीरियल स्वाभिमान में शुरू हो चुका है होली का सेलिब्रेशन. दोनों बहनें नैना और मेघना लगा रही हैं होली के इस मौके पर ठुमके. नैना और मेघना सॉन्ग मैया यशोदा पर कर रही हैं डांस. जहां एक ओर मेघना अपने पति कुणाल के साथ डांस कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर नैना के पति करण इस मौके पर मौजूद नहीं हैं. इसी वजह से है नैना थोड़ी परेशान हैं. होली के अवसर पर दोनों बहनों ने अपनी अपनी कसमें पूरा करने का फैसला कर लिया है. नैना ने कसम ली है कि वह इस बार अपने पति करण को होली खिला कर रहेगीं तो मेघना ने कसम ली है कि वह अपनी सासूमां को समाज में सम्मान दिलवाएंगी.