सीरियल एक्सप्रेस में आज देखिए हो रही है गंगा के साथ जबरदस्ती. सीरियल गंगा में हो रहा है फिल्मी ड्रामा. दर्शकों को फिल्म दिल से का सीन एक बार फिर से दिखने वाला है. दरअसल गंगा के साथ उसका पति कर रहा है जोर जबरदस्ती क्योंकि गुस्से में गंगा सुना देती है अपने पति शिव को भला बुरा. इसे सुन कर शिव को आ जाता है बेहद गुस्सा और हो जाते हैं उससे नाराज. इसी बात के लिए शिव सिखाना चाहते है गंगा को सबक. सीरियल गुलाम में शिवानी के सिर पर मंडरा रहा है मौत का साया. हाथो में बंदूक लिए वीर के पापा कर रहे है तलाशी शिवानी की लेकिन उन्हें नहीं पता कि शिवानी घर में ही कहीं छुपी हुई है और मांगती है रश्मि से मदद. लेकिन तभी वहां रश्मि के पति कमरे में घुस कर बचा लेते हैं शिवानी की जान. सीरियल चंद्रकांता में राजकुमार वीरेंद्र बनना चाहता है राजकुमारी चंद्रकांता की सेना का सेनापति और करता है सेना को चैलेंज. जिसे वो पूरा भी कर लेता है. वहीं सीरियल बाजीराव में पेशवा सिख रहे है युद्ध में दुश्मनों से बचने के गुण अपने पिता बालाजी से.