सीरियल 'गुलाम' में चल रहा है होली सेलिब्रेशन और इस खास मौके पर बेरहमपुर में पहुंचे है अर्धनारेश्वर. शिवानी और रंगीला ने इस मौके पर भांग का नशा कर लिया है, जिस वजह से यह दोनों जम कर डांस करने में लगे हुए हैं. पर सीरियल में आने वाला है एक ट्विस्ट. ट्विस्ट यह है कि अर्धनारेश्वर के कहने पर रंगीला शिवानी को पानी से भरे टब में डालने जा रहा होता है, लेकिन तभी अर्धनारेश्वर उसे यह करने से मना कर देते हैं.