लाइफ ओके पर शुरू हुआ नया सीरियल 'शेरे ए पंजाब महाराजा रणजीत सिंह' की मां राज कौर यानी स्नेहा वाघ और शो में महाराजा रणजीत की होने वाली याय सोनिया पहुंच गई हैं महाराजा रणजीत के शहर यानी अमृतसर. स्नेहा और सोनिया खेतों में एंजॉय कर रहे हैं. खेतों में घूमने के बाद दोनों गोल्डन टेंपल गए और साथ ही की फुलकारी के दुपट्टों की शॉपिंग.