सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में रिक्की गहरी नींद में सोए हुए है और इस बात से उनकी मां गोपी परेशान हो गई हैं. रिक्की को जगाने के लिए जग्गी ने एक आसान तरीका निकाला है. जी हां जग्गी बर्फ लाते हैं और उस पर अपने बेटे को लिटा देते हैं. बर्फ पर लेटते ही रिक्की के होश ठिकाने आ जाते हैं.