सीरियल 'शक्ति' में चल रहा हैं हाई ड्रामा. प्रीतो करवाना चाहती हैं दोनो बहनों सौम्या और सुरभि के बीच लड़ाई. प्रीतो के कहने पर सौम्या ने सभी गांववालों के सामने हरमन और सुरभि के रिश्तें का खुलासा कर दिया. इस खुलासे से सभी हो गए हैं काफी शॉक्ड. देखते हैं अब प्रीतो आगे क्या क्या करने वाली हैं.