सीरियल शक्ति में हरमन जेल चले गए हैं. उनपर कत्ल करने का आरोप है. दरअसल उन्होंने उन लोगों का कत्ल कर दिया जिन्होंने उसकी झोपड़ी जला दिया था. हरमन को जेल जाता देख सौम्या बहुत परेशान हैं. लेकिन उन्हें पुलिस स्टेशन में कोई हरमन से मिलने ही नहीं दे रहा. जेल में हरमन की मां प्रीतो भी आ जाती है और पुलिस इंस्पेक्टर को रिश्वत देने लगती है.