ससुराल सिमर का ने सिमर और प्रेम यानी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी बनाई थी. हालांकि दोनों ही अब इस शो को अलविदा कह चुके हैं और अब दोनों डांस रिेएलिटी शो नच बलिए में नजर आते हैं. शो के दौरान शोएब ने दीपिका को प्रपोज कर दिया. शोएब का कहना था कि दीपिका की शिकायत रहती है कि उन्होंने दीपिका को कभी प्रपोज नहीं किया. शोएब के प्रपोजल से दीपिका इमोशनल हो गईं और रोने लगीं. शोएब ने उन्हें रिंग पहनाई. यह देखकर शो के जज और प्रतियोगी काफी खुश नजर आए.