'चंद्रनंदिनी' की नंदिनी यानी श्वेता बासु प्रसाद को अपने शो से डे-ऑफ मिला है. उन्होंने यह दिन सास बहू और बेटियां संग बिताने का फैसला किया. अपने बॉडी और माइंड को रिलेक्स करने के लिए श्वेता ने सलोन जाने का सोचा. श्वेता अपने बिजी शेड्यूल से बहुत थक जाती हैं इसलिए वो अपने पैरों की मसाज करवा रही हैं.