कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' में तो वापस नहीं लौट रहे लेकिन उन्होंने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि IPL में UC News App के लिए वो लाइव कमेंट्री करेंगे. इसमें उनका साथ सनी लियोन भी देंगी. 'इश्कबाज' की सफलता का खुमार नकुल मेहता और सुरभि चंदाना पर चढ़ गया है. दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों जमकर डांस कर रहे हैं. 'गुलाम' के विकास मानकतला घायल हो गए हैं और ऐसा शूट के दौरान हुआ है. नीति टेलर सिनेमेटोग्राफर अनुभव बंसल को डेट कर रही हैं. दोनों की सोशल मीडिया अकाउंट एक-दूसरे की तस्वीरों से भरी हुई हैं.