कैलिफोर्निया जाना जाता हैं अपने बीचेस के लिए. तो सुयश और किश्वर भी पहुंच गए हैं लगूना बीच पर और कर रहें है डांस. पिंक ड्रेस में किश्वर बन गई हैं कटरीना कैफ और सुयश है उनके सिद्धार्थ मलहोत्रा और दोनों कर रहें सौ आसमानों पर रोमेंटिक डांस. बीच के बाद दोनों पहुंच गए हैं ओरेंज काउंटी के खूबसूरत रिर्सोट में जो कि है बेहद खूबसूरत जगह. इसके बाद डूबते सूरज के साथ दोनों एंजॉय कर रहें हैं रोमेंटिक म्युजिकल डेट कैलिफोर्निया में बीच साइट पर बास्केट बॉल खेलने की परंपरा है और किश्वर और सुयश भी पहुंच गए है खलने बास्केट बॉल खेलने. इन सबके बाद दोनों पहुंच गए ढ़ेर सारी शॉपिंग करने और खरीदी कैलिफोर्निया की स्पेशल केंडी.