'स्वाभिमान' में मेघना और नैना अपने पतियों के साथ डांस के जंग में उतर गईं हैं. दरअसल दोनों ने कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया था, जिसके फाइनल राउंड में पहुंच गए हैं. इस राउंड में दोनों बहनें और भाई एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. इस कॉंम्पटीशन के लिए चारों ने कड़ी मेहनत की है. चारों इस कॉम्पटीशन को जीतना चाहते हैं. करण चाहते हैं कि वो कुणाल से जीत जाएं क्योंकि घरवाले उन्हें कुणाल से कम समझते हैं. इस बार करण दिखा देना चाहते हैं कि वो कुणाल से किसी भी तरह कम नहीं हैं.