इश्कबाज की स्वेतलाना यानी रेहाना पंडित ने सास बहू और बेटियां संग अपना एक दिन बिताया. रेहाना ने अपने करियर की शुरुआत एक फिल्म से की थी. उसके बाद उन्होंने जमाई राजा की. स्वेतलाना का घर बहुत ही खूबसूरत है. उन्होंने अपने घर में ही जिम बना कर रखा है. रायना पूजा-पाठ में बहुत विश्वास रखती हैं. लेकिन रायना अक्सर सेट पर लेट हो जाती हैं.