scorecardresearch
 
Advertisement

गोकुलधाम मे चल रहा है होली हंगामा

गोकुलधाम मे चल रहा है होली हंगामा

गोकुलधाम में इस बार भी खास तरह से होली का सेलिब्रेशन हो रहा है. दया- जेठा, पोपट - हाथी सब रंगे है आज होली के रंग में. इस बार की होली पोपटलाल के लिए खास है क्योंकि पोपटलाल को डर है कि उन्होंने अगर होली खेली तो उनकी कभी शादी नहीं हो पाएगी. और इसीलिए टप्पू सेना ने बनाया है एक धांसू प्लान और पोपटलाल के लिए लाए है नकली हसीना. आखिर इस नकली हसीना का राज क्या है यह तो बाद मे पता लगेगा पर उससे पहले नकली हसीना को देखकर पोपटलाल के छूट गए है पसीने और बाकी कसर जेठा लाल ने लड़की का नकली भाई बनकर पूरी कर दी है. नकली हसीना कोई और नही बल्कि दया बहन के भाई सुंदर वीरा बने है. यह सब देख पोपटलाल कूद पडे़ है होली के मैदान मे और खेल रहे है सब के साथ होली क्योकि बाद मे होने वाला है पोपटलाल का पोपट.

Advertisement
Advertisement