scorecardresearch
 
Advertisement

अपनी सगाई में थपकी की बेटी बनी चिकनी चमेली

अपनी सगाई में थपकी की बेटी बनी चिकनी चमेली

'थपकी प्यार की' में थपकी की बेटी टीना की सगाई चल रही है. लेकिन सगाई में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. टीना अपनी ही सगाई में चिकनी चमेली बन गई है. दरअसल टीना ने गलती से शराब पी ली है और शराब के नशे में वो चिकनी चमेली गाने पर जमकर थिरक रही हैं. टीना सिर्फ खुद ही नहीं बल्कि अपने होने वाले पति को भी नचवा रही हैं. यह सब देख पूरे घरवाले हैरान हैं. थपकी को अपनी बेटी की हरकत पर बहुत गुस्सा आ रहा है लेकिन वो कुछ कह नहीं पा रही हैं. टीना हद तब कर देती हैं जब वो नाचते-नाचते अपनी सास को ही थप्पड़ जड़ देती हैं. अब इन सबका अंजाम क्या होगा यह तो आने वाला एपिसोड ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement