तू सूरज मैं सांझ पिया जी में आने वाला है एक नया भूचाल. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इस शो में एक नई लवस्टोरी सामने आएगी. दरअसल आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कनक के भाई वंश और उमा की बहन सरस ने घर से भागकर शादी कर ली है. अब सब इस बात से हैरान हैं कि वंश और सरस मिले कब और कब उन्हें प्यार हुआ. बाकी सब बेशक इसके बारे में सोचते रहें, लेकिन उमाशंकर का गुस्सा इसके बाद से सातवें आसमान पर है. देखना होगा कि साले से जीजा बने वंश पर उमाशंकर का गुस्सा किस तरह निकलता है.