scorecardresearch
 
Advertisement

अब इस वजह से कनक और उमाशंकर के रिश्ते में आई नई दरार

अब इस वजह से कनक और उमाशंकर के रिश्ते में आई नई दरार

तू सूरज मैं सांझ पिया जी में आने वाला है एक नया भूचाल. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इस शो में एक नई लवस्टोरी सामने आएगी. दरअसल आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कनक के भाई वंश और उमा की बहन सरस ने घर से भागकर शादी कर ली है. अब सब इस बात से हैरान हैं कि वंश और सरस मिले कब और कब उन्हें प्यार हुआ. बाकी सब बेशक इसके बारे में सोचते रहें, लेकिन उमाशंकर का गुस्सा इसके बाद से सातवें आसमान पर है. देखना होगा कि साले से जीजा बने वंश पर उमाशंकर का गुस्सा किस तरह निकलता है.

Advertisement
Advertisement