सास बहू और बेटियां के स्पेशल एपिसोड में देखिए अनीता अपने पति रोहित को बर्थडे मना रही हैं तो सिमर की बेटी अंजलि अपनी खुशी पार्टी करके सेलिब्रेट कर रही है. सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में बेटे रिक्की से परेशान हुए गोपी और जग्गी. वहीं सीरियल 'कोई लौट के आया है' में गीतांजलि अभिमन्यु की तलाश में निकली गई है. सीरियल 'बेहद' में माया और अर्जुन की शादी को 3 साल हो गए हैं तो नागिन 1 की टीम रियूनियन कर रही है.