'बेहद' की माया यानी जेनिफर विंगेट की खास नारी हैं जिसने माया को दी हैं एक अलग पहचान. वो खास नारी और कोई नहीं है बल्कि बॉलीवुड की जानी मानी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना अख्तर हैं जो इनके इतने खूबसूरत हेयर स्टाइल करती हैं. बातचीत के दौरान जेनिफर ने बताया कि फेस 3 में माया का लुक होने वाला है काफी स्पेशल. निजी जिंदगी में जेनिफर ने बताया कि हर दिन महिला दिवस होना चाहिए. अंकाक्षा सिंह की उनकी खास महिला हैं उनकी विमल दीदी.अंकाक्षा ने अपनी दीदी के लिए खाना भी बनाया.कांची सिंह के लिए उनकी वह खास महिला उनकी हेयर स्टाइलिस्ट बबीता दीदी जो उनके इतने खूबसूरत स्टाइल बनाती हैं.