'ये हैं मोहब्बतें' के रमन और शगुन साथ में तम्मा-तम्मा गाने पर डांस कर रहे हैं. दरअसल रमन के बेटे आदित्य की शादी आलिया से होने वाली है. शादी के पहले संगीत की रस्म चल रही है. फंक्शन में सिर्फ रमन और शगुन ही नहीं बल्कि आदित्य और आलिया भी डांस कर रहे हैं. आदित्य और आलिया 'परदेसिया' गाने पर डांस कर रहे हैं.