'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा का जबरदस्त रोमांस चल रहा है. गणगौर पर नायरा बन्ना-बन्नी बना रही हैं, तभी कार्तिक पीछे से आकर नायरा को पकड़ लेते हैं. लेकिन सीरियल में सिर्फ रोमांस ही नहीं चल रहा. दरअसल नायरा चाहती हैं कि वो और कार्तिक दोनों कार्तिक के घर लौट जाए और वो बार-बार कार्तिक को मनाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन कार्तिक अपनी जिद पर अड़े हुए हैं और घर लौटने को तैयार नहीं हैं. लेकिन कार्तिक यह भी चाहते हैं कि नायरा उदास न हों, इसलिए वो नायरा को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं और साथ में रोमांस भी कर रहे हैं.