'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कई दिनों से कार्तिक और नायरा के बीच गलतफहमी की दीवार खड़ी थी. अक्षरा की मौत पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा था. पहले नायरा, कार्तिक से बहुत नाराज थीं. उन्होंने कार्तिक के बर्थडे में आने से भी मना कर दिया था. लेकिन प्यार तो प्यार होता है. नायरा उनके बर्थडे में जोकर बन कर आती हैं और सोचती हैं कि वो कार्तिक को मना लेंगी, लेकिन बीच में ही उनकी पोल खुल जाती है और कार्तिक उनसे नाराज होकर चले जाते हैं. लेकिन कुछ देर बाद दोनों में सुलह हो जाती है और दोनों मिलकर केक काटते हैं.