scorecardresearch
 
Advertisement

जुदा हुईं कार्तिक-नायरा की राहें

जुदा हुईं कार्तिक-नायरा की राहें

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा के बीच दूरियां आ गई हैं. दरअसल नायरा को पता लग गया है कि उनकी मां अक्षरा का एक्सीडेंट कार्तिक की बहन मानसी ने किया है. यह सुनकर वो अपने घर आ जाती है. कार्तिक अपनी बहन का हाथ पकड़ कर नायरा के पास लाते हैं कि वो जो चाहे मानसी को सजा दे सकती है. लेकिन नायरा अपना बड़ा दिल दिखाते हुए अक्षरा की एक्सीडेंट का केस वापस ले लेती है. नायरा ने मानसी को तो माफ कर दिया है लेकिन वो कार्तिक को माफ नहीं कर पाती है. क्योंकि नायरा को लगता है कि कार्तिक को पता था कि अक्षरा का एक्सीडेंट मानसी ने किया है लेकिन उसने यह बात नायरा से छुपाई.

Advertisement
Advertisement