scorecardresearch
 
Advertisement

नायरा को आई कार्तिक की याद

नायरा को आई कार्तिक की याद

'सास बहू और बेटियां' के सीरियल एक्सप्रेस में देखिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा को आ रही है कार्तिक की याद. दरअसल नायरा, कार्तिक से गुस्सा है और कार्तिक का बर्थडे भी आने वाला है. नायरा भले ही कार्तिक से नाराज हो लेकिन उन्हें वो बहुत याद कर रही हैं. उन्हें वो दिन भी याद आ रहे हैं, जब दोनों मिलकर कार्तिक के जन्मदिन की प्लानिंग कर रहे थे.'उड़ान' में सूरज और विवान एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. विवान, सूरज पर इमली के साथ नाजायज संबंधों का आरोप लगा रहा है तो वहीं सूरज का कहना है कि वो सिर्फ और सिर्फ चकोर से प्यार करता है.

Advertisement
Advertisement