बेहद में आ रहा है लीप. सिर मुंडवाने के बाद माया फिर बालों के साथ नजर आएगी. अब ये ना पूछें कि संन्यास के दौरान उनके बाल किसने सेट किए. वहीं इश्कबाज में रागिनी ने चली है एक नई चाल. तो क्या शिवाय अब अनिका से दूरी बना लेगा. ये रिश्ता क्या कहलाता में नायरा बन गई है बहू नंबर 1 और कार्तिक से लेकर सास-ननद तक का कैसे रख रही है पूरा ध्यान. चंद्रकांता और गुलाम में आया है प्यार का मौसम तो स्वाभिमान में करण भी लुटा रहे हैं नैना पर अपना प्यार. वहीं रमाकांत और सीता की भी शादी की तैयारी चल रही है. साथ निभाना साथिया में कोकी और गोपी के साथ कैसी रहेगी सीता की ट्यूनिंग- ये देखना होगा.