टीवी पर रोमांस का मौसम चल रहा है. जहां विभूति भैया सपने में अंगूरी भाभी के साथ रोमांस कर रहे हैं, वहीं स्वाभिमान में कुणाल का रोमांटिक अंदाज मेघना ही नहीं, हर लड़की का दिल जीत लेगा. कुणाल ने खासतौर पर मेघना के लिए 21 डिश मंगवाई थी. दरअसल मेघना को अगले दिन तीज का व्रत रखना था. तो उसे परेशानी न हो इसके लिए कुणाल ने मेघना के लिए 21 डिश बनवाईं और सभी को अपने हाथ से खिलाया. इशकबाज में रूद्र के बर्थडे पर केक वाली होली खेलने के बाद ओबेरॉय मैंशन में अब इश्क का एक नया ही नजारा चल रहा है. प्यार भरी इसी दौड़ में अनिका सीधे जाकर गिरती है शिवाय की गोद में. लेकिन क्या ये नजदीकियों दोनों के दिल में प्यार भरेंगी. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में देव को जब से पता लगा है कि ईश्वरी कहीं जॉब कर रही है तब से वह नाराज है. वहीं ईश्वरी अपने बॉस के लिए खाना बनाकर ले जा रही है. वह नहीं जानती कि वही लड़का उसकी छोटी बेटी निकी का लिव-इन पार्टनर है. वैसे यह शो 350 एपिसोड पूरे कर चुका है. साथ निभाना साथिया के जिगर और राशि पूरे 4 साल के बाद मिले हैं. शो में जिगर का रोल किया था विशाल सिंह ने और राशि के रोल में थीं रुचा. वहीं शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में हरमन ने नहीं स्वीकारा सौम्या का सच. क्या सौम्या को छोड़ देगा हरमन...