सीरियल 'वो अपना सा' के सेट पर चल रही हैं होली की तैयरियां. शो में जाह्नवी के बॉस आदित्य ने होली के खुशी के मौके पर सबको पार्टी देने का प्लॉन बनाया. इस मौके पर आदित्य ने अपने दफ्तर के लोगों को भी न्योता दिया है. आपको बता दें कि जाह्नवी का दिल अपने बॉस आदित्य पर कब से आया हुआ है. इसीलिए वह अपने दिल का हाल बताने आदित्य की इस पार्टी में पहुंची. पर जाह्नवी को लगा जोर का झटका क्योंकि उन्हें यह वह यह बात नहीं जानती थी कि जिसके लिए उनका दिल धड़कता है वो शादी शुदा हैं. तो वही दूसरी तरफ आदी और निशा के बीच की कड़वाहट साफ दिखाई दे रही हैं. देखते है कब होगा निशा और जाह्नवी का कब होगा आमना सामना.