scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी की सास-बहू-बेटियों ने ऐसे की छठ पूजा

टीवी की सास-बहू-बेटियों ने ऐसे की छठ पूजा

मुंबई में टीवी एक्ट्रेसेस ने भी छठ मईया की पूजा की. सिंदूर में रंगने के इस त्योहार को टीवी की सास बहू और बेटियां सेलिब्रेट कर रही हैं. भाभो, प्रीतो, अमोली हर कोई छठ मईया से आशीर्वाद मांग रहा है. केसरिया सिंदूर लगाकर सभी के चेहरे पर रोनक आ गई है. लेडीज स्पेशल फेम एक्ट्रेस छवि पांडे ने बताया कि वे कैसे छठ सेलिब्रेट करती हैं. उन्होंने छठ पर्व की खास मिठाइयां बनाईं. छवि ने अपने घरवालों से भी मिलवाया.

Here is how Tv actresses celebrated Chhath puja

Advertisement
Advertisement