सीरियल गुड्डन में रोमांटिक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. गुड्डन और एजे की बीच प्यार भरी मकर संक्रांति दिख रही है. दोनों प्यार की डोर में उलझे हुए हैं. मांझे से पतंग उड़ाने के बजाए दोनों को आशिकी लड़ाने का मौका मिल गया है. सीरियल में दोनों मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनाओ कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनने आए हैं. इसमें गुड्डन ने पार्टिसिपेट किया है. खिचड़ी कॉम्पिटिशन में AJ भी गुड्डन की मदद कर रहे हैं. आखिर में गुड्डन ये प्रतियोगिता जीत लेती है.
In serial Guddan Tumse Na Ho Payega, romantic twist between Guddan and Aj on the eve of Makar Sankranti. Both are entangled in love. Guddan has participated in Khichdi Competition where Aj decided to help her.