सीरियल कृष्णा चली लंदन में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. राधे के जाने के बाद जहां कृष्णा परेशान हैं. वहीं शो में वीर की एंट्री भी हो गई है. कृष्णा के अस्पताल में डॉक्टर वीर उनका इंतजार कर रहे हैं. वीर कृष्णा के बॉस बनकर आए हैं. अब देखना होगा कि वीर की नफरत से कैसे अपनी मुश्किलों को कम करेगी कृष्णा.
Biggest twist in Serial Krishna Chali London, Veer's entry lands Krishna in trouble. Doctor Veer is waiting for her in hospital. Many more twists in serial about to come.